Monday, November 19, 2007

फिर और एक दिन!

फिर
एक और दिन
तेरी
मधुर यादों से
भरा हुआ

पर
यह मन
अंदर ही अंदर
थोड़ा
डरा हुआ

कि
दिन कहीं
जल्दी से
बीते न
रात का आवरण
कहीं
जीते न

और
भटक जाऊँ
फिर से
मैं
इन अंधेरों में
और
रात का सूनापन
कभी
बीते न !

No comments:

www.blogvani.com