Thursday, November 29, 2007

अकेले कभी तो मिला करो!

तुम्हे मन की बात बतानी है,
कभी अकेले मिला करो ।
हमसे उम्मीद तुम्हारी है,
कभी तो कोई गिला करो ।

हम बात-बात में बात कहें,
जब औरों के तू साथ रहे,
तब नज़र चुराती हो हमसे,
इसलिये अकेले मिला करो ।

हमें पता है, पता तुम्हे सब है,
हम तुमसे क्या कहना चाहें,
तेरे दिल में भी बात वही,
कहने को अकेले मिला करो ।

No comments:

www.blogvani.com